हरेक क्षण मैं जिन्दगी का जी रहा हूँ , ज्ञान का प्याला अधर से पी रहा हूँ |
रविवार, 27 मई 2007
मेरा डेली रूटीन ....
वो बिन बादल बरसातों में ,
किसी को याद करना ,
बिना बात के हँसना,
और रोना ...
उसकी तस्वीर ,जो मन में बसी है
को सामने बिठाना
और बिन बोले बात करना ,
फिर हँसना ,छूना ,छेड़ना
और बांहों में ले के सहलाना ...
और फिर उसी के ख्वाबों मे सो जाना...
यही है मेरा daily rutiene...
तुमसे ही शुरू और तुम्ही पर ......
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दुष्ट व्यक्ति यदि आपको सम्मान भी दे तो सावधान
समाज में दो प्रकार के मनुष्य सदा से ही पाए जाते रहें हैं – सज्जन और असज्जन | अलग अलग युगों में हम उन्हें विभिन्न नामों से पुकारते रहें ...
-
क्या आप जानतें हैं उस देश का नाम - जिस की ना कोई भाषा है, न कोई भूषा और न ही संस्कृति ? सब कुछ बस उधार का है.उस देश के नागरिक भी स्...
-
ऑन लाइन होटल बुकिंग साईट www .मेरी ट्रिप बनाओ.कॉम से जब बुकिंग की तो ससुरा १५००/-के होटल का दाम लिखा आ रहा था जब पेमेंट करने का टाइम आया त...
-
कहानी "ये पंडित जी को क्या हो गया ? बुढ़ापे में साठिया गए जो ईसाई धर्म अपना लिया।" मोहल्ले में सब पंडित जी की थू - थू कर रहे थे।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी एक मात्र एसा साधन है जिस से पाठक अपने मन की बात लेखक से कह सकता है.इसलिए हे मेरे पाठक मित्र! आप को मेरा ब्लॉग और उसमें लिखी बात कैसी लगी,जरा यहाँ नीचे लिख दीजियेगा ,अपने नाम के साथ