सपनों में तुम ही रहती हो ,
सपनों में तुम ही रहती हो।
जीवन भर चलाना है संग -संग ,.....
चुपके से मुझ से कहती हो ......
.सपनों में तुम ही रहती हो।
प्यार किया है ,तुम से मैंने ,
प्यार का मोल चुकाना होगा ।
खुशियाँ हैं महंगी इस जग में ,
उन का कर्ज़ चुकाना होगा।
मेरी खातिर दर्द ,ख़ुशी से ,
दुनिया के सारे सहती हो। १.
सपनों में तुम ही रहती हो।
जीवन भर चलाना है संग -संग ,.....
चुपके से मुझ से कहती हो ......
.सपनों में तुम ही रहती हो।
प्यार किया है ,तुम से मैंने ,
प्यार का मोल चुकाना होगा ।
खुशियाँ हैं महंगी इस जग में ,
उन का कर्ज़ चुकाना होगा।
मेरी खातिर दर्द ,ख़ुशी से ,
दुनिया के सारे सहती हो। १.
सपनों में तुम ही रहती हो
तेरे -मेरे मधुर मिलन से ,
यह सारी दुनिया जलती है।
ना जाने अपनी ये जोड़ी ,
इन के मन में क्यों खलती है।
तेरे बिन एक पल नहीं जीना ,
मुझ से तुम अक्सर कहती हो।२.
सपनों में तुम ही रहती हो.....
जिस दिन भूलें हम तुम को वह ,
जीवन का अन्तिम दिन हो।
साथ तेरा हो तो पा लेंगे,
मंजिल कितनी भी मुश्किल हो ।
साथ ज़िन्दगी भर रहने का ,
वादा है सच-सच कहती हो ।३.
सपनों में तुम ही रहती हो....
सपनों में तुम ही रहती हो ,
सपनों में तुम ही रहती हो।
जीवन भर चलना है संग-संग
चुपके से मुझ से कहती हो.
सपनों में तुम ही रहती हो/