ये दूरियाँ मुझको तेरे नजदीक लातीं हैं ,
ये जिन्दगी क्या है तेरे बिन ये बतातीं हैं,
तू है मेरी और ... सिर्फ मैं तेरे लिए हूँ ,
इस जगत में मैं अकेला ही नही हूँ ,
ये दूरियाँ मुझको तेरे नजदीक लातीं हैं ,
ये जिन्दगी क्या है तेरे बिन ये बतातीं हैं ,
ये जिन्दगी क्या है तेरे बिन ये बतातीं हैं,
तू है मेरी और ... सिर्फ मैं तेरे लिए हूँ ,
इस जगत में मैं अकेला ही नही हूँ ,
इस कथन का विश्वास ये मुझको कराती हैं ,
ये दूरियाँ मुझको तेरे नजदीक लातीं हैं ,ये दूरियाँ मुझको तेरे नजदीक लातीं हैं ,
ये जिन्दगी क्या है तेरे बिन ये बतातीं हैं ,
सुन प्यार करना है ,तुझको बहुत जाना ...
और वक़्त कम है ...
इस वक़्त का अहसास , ये मुझको कराती हैं .....
ये दूरियां मुझको तेरे नजदीक लातीं हैं ,
यह ज़िन्दगी क्या है तेरे बिन ,ये बताती हैं,