सोमवार, 15 अगस्त 2011

क्या आज 15 अगस्त है ?


                आप को  बड़ा अजीब -सा  लग रहा होगा यह सवाल / क्योंकि एक भारतीय से इतनी आशा तो होती ही है कि उसे अपने देश का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस तो याद ही रहेगा! मगर यह सच है -मुझे  याद ही नहीं  कि आज १५ अगस्त है-मेरे देश का स्वतंत्रता दिवस आज है.मुझे तो यह महज़ एक छुट्टी का दिन ही प्रतीत होता है.और शायद इस से ज्यादा मेरे लिए इस का महत्त्व  हो ही नहीं  सकता,क्योंकि न तो मैं एक नेता हूँ ,जो बड़े-बड़े झलसों में भाषण देते हैं.वो  जो आज तक नहीं कर पाए उस की बात करते हैं.सत्ता पक्ष तो विपक्ष की बुराई अगर विपक्ष तो सत्ता पक्ष की बुराई.जब कि दोनों की महानता में चूने  की तथा यूरिया की समानता है जो पानी में मिलाने पर दूध से दिखते ज़रूर है मगर होते दोनों ही जहरीलें  हैं . दोनों पक्षों के नेताओं को अगर नंगा करेंगे तो नेकर भी सा( *)लों ने तिरंगे का बना रखा होगा.इतना चूस चुके हैं वे इस देश ka -खुद लाल हो गए हैं और आम जन-मानस पीलिया से ग्रस्त  .अभी तक खुद की मक्कारी की आदत बदल नहीं पाए लेकिन देश की तश्वीर बदलने की बात करतें हैं.हाँ ! मैं यह भी जनता हूँ की वो तश्वीर तो बदलने की बात करतें है मगर उस  तश्वीर में लाखों दीवारें खड़ी  कर के उस नक्शा को बदलने के अलावा उनकी कोई और योजना हो ही नहीं सकती.
                         न मैं कोई अभिनेता हूँ जिसे टी.वी. पर दर्शकों को  स्वतंत्रता दिवस की बधाई-सन्देश दिलवाने के लिए बुलवाया गया हो.ये  वो लोग  हैं जिन्हें अगर ठीक-ठाक सा पैसा  मिले  तो ज़हर  को  भी  बेस्ट -ड्रिंक (ठंडा होना है तो जहर  लाना /पहले इस्तेमाल करो फिर मरो ) बोल  कर  उसका   विज्ञापन   कर  सकते   हैं.इन्हें  कोई मतलब  नहीं कि- चाहें  उसे  पीकर उसके प्रशंसक  मरतें  हैं या  नहीं बचतें  हैं .उसे  तो बस  रुपयों  से मोहब्बत है.
                न मैं कोई खिलाडी  हूँ जिसे  इस अवसर  पर  भारत  सरकार  के द्वारा  कोई सम्मान दिया जाना  हो.जो  खेलने  के लिए कम  सालाना  बिजिनेस   के लिए ज्यादा दिया जा रहा है .पहले एक कहावत हुआ कराती थी कि-" पढोगे-लिखोगे बनोगे गंवार ,खेलोगे-कूदोगे बनोगे नवाब /"जब मैं पढाई करता था तब मुझे यह बात समझ नहीं आती थी.आज जब खिलाडियों को करोड़ पति बनते हुए देखता हूँ तो वह कहावत सच होती नज़र आती है ,कहाँ उस वक़्त हम पैसे के लिए जी तोड़ कर पढाई करते थे कि किसी तरह से I.A.S. में सेलेक्शन हो जाये तो पैसे कि कोई कमी शायद नहीं रहेगी .मगर हाय री महंगाई तूने I.A.S. जैसे ओहदे पर बैठे लोगों को रिश्वत लेने पर मजबूर कर दिया.क्यों कि इस सरकारी इनकम से तो स्टेटस मेंटेन नहीं होता ना .इसी लिए ओवर इनकम कि जरुरत आन पड़ती है .और इस के लिए फिर इतनी मेहनत इन बेचारों को करनी पड़ती है -कभी यहाँ छापा मार कहीं वहां छापा मार.मगर धन्य हो आप भगवान् थोड़ी महनत करने पर इन को मुर्गे मिल ही जातें हैं जो बेचारे इस नेट्वर्किंग सिस्टम को चलाने में  अपना सहयोग देते हैं.वे भी नीचे वालों से और आम जनता से रिश्वत लेतें हैं और ऊपर वालों को देतें है ,बेचारे गरीब अधिकारी  थोड़े से कमीशन के लिए कमीने बन जातें हैं .
               मैं तो वो सरकारी अफसर भी नहीं हूँ- जो लाख कमीनापन करे मगर फिर भी १५ अगस्त पर अपने नीचे वालों को गाँधी और भगत सिंह जैसा बनने के लिए प्रेरित करता है .फिर उन महान देश भक्तों की पवित्र मूर्तियों पर फूल-माला चढ़ाता है .और आत्म संतुष्ट हो जाता है कि कम से कम खुद सम्मान के योग्य नहीं है तो क्या हुआ कम से कम महान आत्माओं को तो सम्मान दे ने का कम उसे दिया उस ऊपर वाले ने .
           मैं तो वो सरकारी कर्मचारी भी नहीं हूँ जो बेचारा अफसरशाही का शिकार तो है मगर फिर भी उसे आज कम से कम छुट्टी तो मिलेगी ही ,आज की तनख्वा भी नहीं कटेगी.मिठाई का डिब्बा भी मिल जायेगा .जो अक्सर यही कह कर अपनी सफाई देतें हैं कि इस देश में  वाही  सत्य  वादी  है जिस  को मौका  नहीं मिलाता  .शायद एक  हद  तक  सही   कहतें  हैं.

         भाई ! मैं तो आम आदमी  हूँ जो पूरे  दिन जी -तोड़ मेहनत -मजदूरी करने के बाद भी सिर्फ १५०-२०० रुपये कमा  पाता है .जिसे हर दिन का कमाना-खाना है.  जिस  की आज  की रोज़ी-रोटी छिन गई -  क्यों?...  क्यों  की आज  15 अगस्त  है .सब काम बंद है / हर दफ्तर  बंद है.किस ख़ुशी में ..? क्यों की आज  स्वतंत्रता दिवस है / अरे! तुम सब तो पार्टियों में खाना खा कर मजे  से सो जाओगे.मगर क्या होगा मेरा और मेरे परिवार का . मेरे बच्चे तो आज फिर पोहा खा कर  ही  गुज़ारा  करेंगे  ना ?स्वतंत्रता दिवस तो तुम्हारे लिए है ना मैं तो अभी तक पर-तंत्र  ही हूँ ना  .मैं तो अभी तक गरीबी और भुखमरी से जूझ  रहा हूँ .मैं तो अब तक बिना छत के घर में रहता हूँ जहाँ हर मौसम-हर रुत  अपना विकृत रूप दिखाती है .मुझे कोई  मौसम अच्छा नहीं लगता.क्योंकि हर मौसम मेरे लिए परेशानी ही लाता है .

आज हम -सब परिवारी-जन भूखों पेट रह कर "जन-गन-मन" गायेंगे .ये ऊपर के सब लोग तो खा-पी कर १५ अगस्त मना रहे हैं मगर में और परिवार देश का स्वतंत्रता दिवस भूखा रह कर मना रहा है.आज जब कि सरकार के खाद्यान्न भंडारों में हजारों टन गेंहूँ सड़ रहा है.उसे चूहे और दीमक खा रहें हैं मगर किसी गरीब के परिवारीजन भूंखे सो रहें हैं क्या वो  खाद्यान्न भण्डार किसी के बाप के हैं ,क्या किसी आम भारतीय का उन पर कोई हक नहीं है?तो फिर काहे  का लोक तंत्र इस से अच्छा तो अंग्रेजी शासन  ही ठीक था कम-से-कम तसल्ली तो थी कि हम गुलाम हैं.
         मगर आज जब हमारी आज़ादी को 64 साल गुज़र चुके हैं ,हालात में कोई खास सुधार नहीं हुए हैं .आज भी हम बुनियादी ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.अंग्रेज तो चले गए मगर आज भी हम गुलाम हैं उनकी अंग्रेजी विचारधारा के,उन की भाषा के,उन के पहनावे के और तो उन की संस्कृति के.आज भी हम हमारे हमारे गरीब भाइयों (जैसे सब्जी वाला ,मोची,चपरासी,या अपना सब-ऑर्डिनेट) के सामने अपना रुतवा दिखाने के लिए उन्हीं पुरानी अंग्रेजी पद्धतियों का उपयोग करते हैं.आज भी हम डरे हुए- सहमे  हुए से  रहते हैं .आज भी सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक औपचारिकता ही हो रही है .पुलिस भी उन की नहीं सुनती जो सच में शोषित हैं और गरीब हैं.और कुल मिला कर अगर कहा जाये -आम आदमी नहीं जानता है कि वह वास्तव में आजाद  है ?
         क्योंकि सच्चे अर्थों में आजादी तभी होगी  जब जन-जन कि मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति संभव हो जाएगी .और सच कहूँ तो आज आम आदमी दूर-दूर तक कोई आसार नज़र नहीं आ रहे कि ऐसा कुछ होने वाला है .
      तो आप ही बताइए  कि क्या  आज 15 अगस्त है - स्वतंत्रता दिवस ?

शनिवार, 13 अगस्त 2011

हम भारत के सैनिक हैं- वायु सैनिक

वायु -सैनिक नाम अपना ,
राष्ट्र -रक्षा धर्म अपना .

वायु में जब भी उड़े हैं-
नभ की छाती चीर दी है -
बच के रहना दुश्मनों ! तुम,
अपनी नज़रें तीर -सी हैं.

यान का ध्वनि-नाद सुन कर ,
गूँज उठती हैं दिशाएँ ,
थर-थरातीं  हैं जमीं-
नाच उठातीं हैं कलाएँ











शांति के युग दूत हम हैं ,
युद्ध में यम दूत हम हैं.
जोश का शैलाव  हम हैं
मत छुओ एक आग हम हैं.


है कसम माँ  भारती की,
युद्ध से डरते नहीं हम.
जो भी हम को छेड़ता है-
छोड़ते उस को नहीं हम.


है हमारा एक सपना  ,
देश हो सर्वग्र अपना .
वायु सैनिक नाम अपना,
राष्ट्र रक्षा धर्म अपना.



स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभ-कामनाएँ -
                     एक हिन्दुस्तानी को-एक हिन्दुस्तानी की ओर से

गुरुवार, 11 अगस्त 2011

आज ख़ुशी के गीत भला में गाऊं कैसे?

आज ख़ुशी के गीत भला में गाऊं कैसे?
आज ह्रदय के रंग तुम्हें दिखलाऊं  कैसे ?

भ्रमर पूंछते हैं मुझ से गाते हो क्यों कर?
क्या कोई मिला है ,आज तुम्हें पुष्पों से सुन्दर ?
मैं वह सुंदर पुष्प तुम्हें दिखलाऊं कैसे?
आज ख़ुशी के गीत भला में गाऊं कैसे?

हवा पूंछती है मुझसे रुक-रुक चल कर-
कौन गंध आनंद ले रहे तुम छुप -छुपकर?
प्रेम गंध का मैं वर्णन कर पाऊं कैसे?
आज ख़ुशी के गीत भला में गाऊं कैसे?

आज पुष्प उपवन के मुझ से हँस-हँस पूंछे ,
क्यों ये कंधे उठे हुए है-इतने ऊंचे?
मैं इन प्रश्नों के उत्तर ,दे पाऊं कैसे?
आज ख़ुशी के गीत भला में गाऊं कैसे?

जय शंकर की श्रृद्धा मुझ से पूंछे चिढ़कर ,
क्या कोई मिली  है, हे कवि! तुम को मुझ से सुंदर?
मैं उस रचना पर रचना कर पाऊं कैसे?
आज ख़ुशी के गीत भला में गाऊं कैसे?

आज ख़ुशी के गीत भला में गाऊं कैसे?
आज ह्रदय के रंग तुम्हें दिखलाऊं  कैसे ?




मंगलवार, 9 अगस्त 2011

आज मेरी शादी है

 सुनो   हमारी  बात  ,ध्यान  से  मेरे  साथी!


मैं दुल्हा , वो  दुल्हन  होगी ,


और  बनोगे  तुम बाराती ..


नाच -नाच कर  धूम  मचाना ,


धूम मचा  कर ,रंग  ज़माना ,


आशा  है  की  तुम  आओगे ,


गीत  ख़ुशी  के  तुम गाओगे ,


मैं  खुस  हूँ  ,क्या  तुम्हें  बताऊँ ,


मुझे  मिला  है एसा   साथी ,


वह  मेरा  ख्वाबों  का  साथी,


प्यारा  मेरा जीवन -साथी.

दुष्ट व्यक्ति यदि आपको सम्मान भी दे तो सावधान

समाज में दो प्रकार के मनुष्य सदा से ही पाए जाते रहें हैं – सज्जन और असज्जन | अलग अलग युगों में हम उन्हें विभिन्न नामों से पुकारते रहें ...