यूँ तो अब तक मैं-
अकेला ही चला था-
रास्तों कि खोज में,
किन्तु अब तेरे बिना
एक पल भी चलना ,
है बड़ा मुश्किल
नहीं मुमकिन,
अकेला ही चला था-
रास्तों कि खोज में,
किन्तु अब तेरे बिना
एक पल भी चलना ,
है बड़ा मुश्किल
नहीं मुमकिन,
बताओ तुम मेरी "जाना ",
ये पागल करे ?
जीं नहीं सकता -
बिना तेरे.
है सजा कितनी कठिन ,
बिना तेरे ये जीवन,
बयाँ कैसे करे ?
मजबूर, बेचारा ,
ये साला- इश्क का मारा....