इतनी कवितांयें सुन जाना
, बता कहॉ से लाऊं ।
ह्रदय स्रोत मेरी कविता का ,
चल आज तुझे दिखलाऊं।
सच्चा प्रेम सनेह भला क्या ?
समझ नहीं मैं पाया।
किन्तु प्रिये तेरी यादों को ,
कभी भुला ना पाया।
, बता कहॉ से लाऊं ।
ह्रदय स्रोत मेरी कविता का ,
चल आज तुझे दिखलाऊं।
सच्चा प्रेम सनेह भला क्या ?
समझ नहीं मैं पाया।
किन्तु प्रिये तेरी यादों को ,
कभी भुला ना पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी एक मात्र एसा साधन है जिस से पाठक अपने मन की बात लेखक से कह सकता है.इसलिए हे मेरे पाठक मित्र! आप को मेरा ब्लॉग और उसमें लिखी बात कैसी लगी,जरा यहाँ नीचे लिख दीजियेगा ,अपने नाम के साथ